मैनचेस्टर यूनाईटेड चैम्पियंस लीग से बाहर

मैनचेस्टर यूनाईटेड चैम्पियंस लीग से बाहर

मैनचेस्टर यूनाईटेड चैम्पियंस लीग से बाहर
Modified Date: December 13, 2023 / 10:37 pm IST
Published Date: December 13, 2023 10:37 pm IST

मैनचेस्टर, 13 दिसंबर (एपी) मैनचेस्टर यूनाईटेड मंगलवार को बायर्न म्यूनिख से 0-1 से हारने के बाद शुरूआती चरण में ही चैम्पियंस लीग से बाहर हो गया।

एरिक टेन हाग की टीम इस हार से ग्रुप ए में निचले स्थान पर रही। टीम छह में से केवल एक मैच ही जीत सकी और अंतिम 16 में जगह बनाने से महरूम हो गयी।

टीम को बायर्न म्यूनिख के खिलाफ तथा अन्य मुकाबलों में भी व्यक्तिगत और रणनीतिक गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा जिससे उसका सफर ग्रुप में निचले स्थान से समाप्त हुआ।

 ⁠

तीन बार की यूरोपीय चैम्पियन को ग्रुप चरण के मैच में बायर्न म्यूनिख को हराने की जरूरत थी। लेकिन किंग्सले कोमान ने 70वें मिनट में गोल कर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

एपी नमिता पंत

पंत

नमिता


लेखक के बारे में