मनिका, सुतीर्था राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के अगले दौर

मनिका, सुतीर्था राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के अगले दौर

  •  
  • Publish Date - February 16, 2021 / 04:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

पंचकुला, 16 फरवरी ( भाषा ) राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका बत्रा ने 82वीं सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में पहले दौर में पांच सेटों के मुकाबले में क्वालीफायर काजोल रामजली को 13 . 11, 11 . 9, 11 . 5, 7 . 11, 11 . 3 से हराया ।

दूसरी वरीयता प्राप्त सुतीर्था मुखर्जी ने मध्यप्रदेश की खुशी जैन को आसानी से 11 . 5, 11 . 3, 11 . 8, 11 . 7 से मात दी ।

नौवीं वरीयता प्राप्त अर्चना कामथ ने स्वस्तिका घोष को 13 . 15, 12 . 10, 11 . 9, 4 . 11, 13 . 11, 11 . 5 से हराया ।

वहीं दिया चितले ने विद्या नरसिम्हन को 11 . 4, 11 . 6, 11 . 9 , 11 . 4 से मात दी ।

भाषा

मोना

मोना