मनिंदर ने बंगाल वारियर्स को गुजरात जायंट्स पर जीत दिलायी

मनिंदर ने बंगाल वारियर्स को गुजरात जायंट्स पर जीत दिलायी

मनिंदर ने बंगाल वारियर्स को गुजरात जायंट्स पर जीत दिलायी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: November 5, 2022 9:39 pm IST

पुणे, पांच नंवबर (भाषा) बंगाल वारियर्स ने शनिवार को यहां बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मुकाबले में गुजरात जायंट्स पर 45-40 से जीत हासिल की।

कप्तान मनिंदर सिंह ने मैच में 20 अंक जुटाये।

पहले हाफ तक बंगाल ने मनिंदर की बदौलत 32-21 से बढ़त बनायी हुई थी।

 ⁠

दूसरे हाफ गुजरात ने वापसी की कोशिश की लेकिन बंगाल की टीम ने संयम नहीं खोया और जीत दर्ज की।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में