मणिपुर संतोष ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

मणिपुर संतोष ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

मणिपुर संतोष ट्रॉफी के सेमीफाइनल में
Modified Date: March 5, 2024 / 07:08 pm IST
Published Date: March 5, 2024 7:08 pm IST

ईटानगर, पांच मार्च (भाषा) वांगखइमयुम सदानंद सिंह की हैट्रिक की मदद से पूर्व चैंपियन मणिपुर ने मंगलवार को यहां असम को 7-1 से करारी शिकस्त देकर संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सदानंद ने 11वें, 16वें और 70वें मिनट में गोल किए। उनके अलावा मणिपुर की तरफ से कप्तान फिजाम सनाथोई मीतेई (चौथे), नगंगबम पाचा सिंह (19वें पेनल्टी), मैबाम डेनी सिंह (82वें) और इमर्सन मेइतेई (88वें) ने एक-एक गोल दागे।

असम के लिए एकमात्र गोल जॉयदीप गोगोई ने 64वें मिनट में किया।

 ⁠

मणिपुर की तरफ से इस मैच में पहला गोल करने वाले मीतेई वर्तमान टूर्नामेंट में 11 गोल कर चुके हैं और वह इस सूची में शीर्ष पर काबिज हैं।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में