मन्नत एमेच्योर गोल्फ में इतिहास रचने के बाद प्री-क्वार्टर दौर से मामूली अंतर से बाहर हुई

मन्नत एमेच्योर गोल्फ में इतिहास रचने के बाद प्री-क्वार्टर दौर से मामूली अंतर से बाहर हुई

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 05:00 PM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 05:00 PM IST

नायरन (स्कॉटलैंड) 14 जून (भाषा) मन्नत बरार ने 122वीं महिला एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन प्री-क्वार्टर फाइनल में मामूली अंतर से हार गईं।

यह इस प्रतियोगिता में किसी भारतीय द्वारा किया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

मन्नत स्ट्रोक-प्ले प्रतियोगिता में 16वें स्थान पर रहीं और फिर दो मैच जीतकर अंतिम 16 में पहुंच गईं।

उन्होंने अंतिम 64 में जर्मनी को उमा बेर्गनेर जबकि अगले मुकाबले में आयरलैंड की रेबेका गर्डनर को शिकस्त दी।

वह हालांकि अंतिम 16 में स्पेन की पाउला फ्रांसिस्को से मामूली अंतर से पिछड़ कर खिताबी दौड़ से बाहर हो गयी।

भाषा आनन्द पंत

पंत