मार्कोस गिरोन ने शीर्ष वरीय फ्रांसेस टियाफो को हराकर उलटफेर किया

मार्कोस गिरोन ने शीर्ष वरीय फ्रांसेस टियाफो को हराकर उलटफेर किया

मार्कोस गिरोन ने शीर्ष वरीय फ्रांसेस टियाफो को हराकर उलटफेर किया
Modified Date: February 10, 2024 / 01:26 pm IST
Published Date: February 10, 2024 1:26 pm IST

डलास, 10 फरवरी (एपी) गैर वरीयता प्राप्त मार्कोस गिरोन ने शुक्रवार की रात शीर्ष वरीय फ्रांसेस टियाफो को हराकर उलटफेर करते हुए हार्डकोर्ट टूर्नामेंट डलास ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

गिरोन ने क्वार्टरफाइनल में टियाफो पर 6-1, 6-4 से जीत हासिल की।

सेमीफाइनल में गिरोन का सामना आस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ और फ्रांस के एड्रियन मनारिनो के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

 ⁠

बेन शेल्टन ने जोर्डन थॉम्पसन को 6-7 (2), 6-4, 6-4 से हराया और इस तीसरे वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी का सामना सेमीफाइनल में हमवतन टॉमी पॉल से होगा।

दूसरे वरीय पॉल ने जर्मनी के डोमिनिक कोफर पर 7-5, 6-3 से जीत हासिल की।

एपी नमिता

नमिता


लेखक के बारे में