मैरीकॉम मुक्केबाजी अकादमी के बुनियादी ढांचे को मिला नया रूप

मैरीकॉम मुक्केबाजी अकादमी के बुनियादी ढांचे को मिला नया रूप

  •  
  • Publish Date - March 19, 2021 / 09:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

इम्फाल, 19 मार्च (भाषा) मैरीकॉम मुक्केबाजी अकादमी में नये खेल ढांचे, रसोई और डाइनिंग हॉल का यहां उद्घाटन किया गया जिन्हें टायर बनाने वाली कंपनी ‘गुडईयर’ के सहयोग से बनाया गया।

इम्फाल और गुवाहाटी में भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय निदेशक फ्रांसिस मर्वेन ने गुरूवार लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम को पूर्ण हुई परियोजना सौंपी जो ‘मैरीकॉम रीजनल बॉक्सिंग फाउंडेशन’ की संस्थापक हैं।

वर्ष 2019-20 में ‘गुडईयर’ कंपनी ने मैरीकॉम अकादमी की रसोई और डाइनिंग हॉल के निर्माण की जिम्मेदारी ली थी।

मैरीकॉम ने कहा, ‘‘जब हम दृढ़संकल्पित होते हैं, तभी सपने सच होते हैं और इसमें अन्य का सहयोग भी रहता है। मेरा सपना ‘सेंटर ऑफ स्पोर्टिंग एक्सीलेंस’ बनाने का था, जो लोगों, सरकार और कारपोरेट क्षेत्रों के बिना पूरा नहीं हो पाता। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत