शुभंकर संयुक्त 70वें स्थान पर

शुभंकर संयुक्त 70वें स्थान पर

शुभंकर संयुक्त 70वें स्थान पर
Modified Date: August 15, 2025 / 02:27 pm IST
Published Date: August 15, 2025 2:27 pm IST

कोपेनहेगन, 15 अगस्त (भाषा) भारत के शुभंकर शर्मा डेनिश गोल्फ चैम्पियनशिप के पहले दिन इवन पार 71 के स्कोर के साथ संयुक्त 70वें स्थान पर रहे ।

इस साल की शुरूआत में हीरो इंडियन ओपन में कट में प्रवेश से चूके शुभंकर बेहतर प्रदर्शन की कोशिश में होंगे ।

भारत के वीर अहलावत दो ओवर 73 के स्कोर के साथ संयुक्त 113वें स्थान पर हैं और उन पर कट से चूकने का खतरा है।

 ⁠

इंग्लैंड के मार्को पेंगे बोगीरहित सात अंडर 64 के स्कोर के साथ नया ट्रैक रिकॉर्ड बनाकर एकल बढत पर हैं ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में