शुभंकर संयुक्त 39वें स्थान पर, भुल्लर का निराशाजनक प्रदर्शन

शुभंकर संयुक्त 39वें स्थान पर, भुल्लर का निराशाजनक प्रदर्शन

शुभंकर संयुक्त 39वें स्थान पर, भुल्लर का निराशाजनक प्रदर्शन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: October 2, 2020 5:01 am IST

नार्थ बेरविक (स्कॉटलैंड), दो अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने एएसआई स्कॉटिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में एक अंडर 70 का कार्ड खेला जो फरवरी के बाद उनकी सबसे अच्छी शुरुआत है।

शुभंकर ने दो बर्डी बनायी और इस बीच एक बोगी की। वह अभी संयुक्त 39वें स्थान पर हैं। भारत के ही गगनजीत भुल्लर को हालांकि संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने ट्रिपल बोगी से दिन का समापन किया और कुल छह ओवर 77 का स्कोर बनाया।

शुभंकर ने दूसरे होल में बोगी बनायी लेकिन इसके बाद वह पांचवें और 15वें होल में बर्डी बनाने में सफल रहे। उन्होंने इस साल के शुरू में सऊदी इंटरनेशनल में दो अंडर 68 के स्कोर से शुरुआत की थी।

 ⁠

भुल्लर पिछले सप्ताह नार्दर्न आयरलैंड में कट से चूक गये थे और उनकी शुरुआत फिर से निराशाजनक रही।

भुल्लर ने पहले 12 होल में पांच बोगी की और फिर 13वें और 15वें होल में बर्डी बनायी लेकिन 18वें होल में ट्रिपल बोगी करने का मतलब है कि कट में जगह बनाने के लिये उन्हें दूसरे दौर में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा।

अनुभवी ली वेस्टवुड ने नौ अंडर 62 का कार्ड खेला और वह शीर्ष पर हैं।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में