शुभंकर ने कट हासिल किया, चौरसिया चूके

शुभंकर ने कट हासिल किया, चौरसिया चूके

शुभंकर ने कट हासिल किया, चौरसिया चूके
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: November 7, 2020 10:14 am IST

पाफोस (साइप्रस), सात नवंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा यहां मौसम से प्रभावित एफ्रोडाइट हिल्स साइप्रस शोडाउन टूर्नामेंट में दूसरे दौर के बाद पहला कट हासिल करने वाले 32 खिलाड़ियों में शामिल रहे लेकिन उनके हमवतन एसएसपी चौरसिया टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

बिजली गिरने के खतरे के कारण शुक्रवार को खेल जल्दी रोक दिया गया था और दूसरे दौर का खेल शनिवार सुबह पूरा हुआ।

शुभंकर का दो दौर के बाद कुल स्कोर नौ अंडर है। उन्होंने संयुक्त 11वें स्थान पर रहते हुए कट हासिल किया।

 ⁠

चौरसिया हालांकि 73 और 67 के स्कोर के साथ कट हासिल करने से चूक गए। वह संयुक्त 63वें स्थान पर रहे।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में