दानिश कनेरिया ने मैच फिक्सिंग में शामिल रहने की बात स्वीकारी, पढ़िए क्या कहा | Match Fixing :

दानिश कनेरिया ने मैच फिक्सिंग में शामिल रहने की बात स्वीकारी, पढ़िए क्या कहा

दानिश कनेरिया ने मैच फिक्सिंग में शामिल रहने की बात स्वीकारी, पढ़िए क्या कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : October 18, 2018/9:25 am IST

लंदन। 6 साल तक इनकार करने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कानेरिया ने आखिरकार फिक्सिंग स्कैंडल में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है। इस विवाद के चलते एसेक्स के उनके साथी मर्वेन वेस्टफील्ड को जेल भी जाना पड़ा था।

बता दें कि इंग्लिश क्रिकेट ने कनेरिया पर जीवनभर का प्रतिबंध बैन लगाया था। यह प्रतिबंध पूरी दुनिया में लागू होता है। खबरों के मुताबिक अल जजीरा की टेलिविजन डॉक्यूमेंट्री को दिए एक इंटरव्यू में कनेरिया ने कहा, ‘मेरा नाम दानिश कनेरिया है और मैं इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की ओर से 2012 में मुझ पर लगाए गए दो आरोपों को स्वीकार करता हूं

यह भी पढ़ें : निर्वाचन आयोग ने गोदाम पर की कार्रवाई, ट्रक में भरे टिफिन और कम्बल जब्त 

अपने इंटरव्यू में लेग स्पिनर कनेरिया ने कहा कि उन्हें इस काम पर पश्चाताप है और वह चाहते हैं कि उन पर लगाया गया लाइफ बैन खत्म किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं मर्वेन वेस्टफील्ड, एसेक्स टीम के अपनी साथी खिलाड़ियों, एसेक्स क्रिकेट क्लब, एसेक्स क्रिकेट फैंस और पाकिस्तान से माफी मांगना चाहता हूं

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers