मौरिस, पंड्या को आईपीएल मैच के दौरान तीखी बहस के लिये फटकार

मौरिस, पंड्या को आईपीएल मैच के दौरान तीखी बहस के लिये फटकार

मौरिस, पंड्या को आईपीएल मैच के दौरान तीखी बहस के लिये फटकार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: October 29, 2020 6:45 am IST

अबुधाबी, 29 अक्टूबर ( भाषा ) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हरफनमौला क्रिस मौरिस और मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या को आईपीएल मैच के दौरान तीखी बहस के लिये फटकार लगाई गई है ।

यह घटना मुंबई की पारी के 19वें ओवर की है जब पंड्या ने मौरिस की गेंद पर छक्का लगाकर उनकी ओर इशारा किया ।

मौरिस ने पांचवीं गेंद पर उन्हें आउट करके इशारा किया । मुंबई ने वह मैच पांच विकेट से जीता ।

 ⁠

आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार दोनों ने आचार संहिता के उल्लंघन की बात स्वीकार की । विज्ञप्ति में कहा गया ,‘‘ आचार संहिता के उल्लंघन के लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य है ।’’

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में