मास्टर्स गोल्फ में अप्रैल में हो सकती है दर्शकों की वापसी

मास्टर्स गोल्फ में अप्रैल में हो सकती है दर्शकों की वापसी

मास्टर्स गोल्फ में अप्रैल में हो सकती है दर्शकों की वापसी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: January 13, 2021 10:56 am IST

वाशिंगटन, 13 जनवरी (एपी) आगस्टा मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के आयोजक अप्रैल में होने वाली इस शीर्ष प्रतियोगिता में सीमित संख्या में दर्शकों को आने की अनुमति देने पर विचार कर रहे हैं।

आगस्टा नेशनल के चेयरमैन फ्रेड रिडले ने मंगलवार को कहा कि क्लब की आठ से 11 अप्रैल तक होने वाले मास्टर्स में दर्शकों को सीमित संख्या में प्रवेश देने की योजना है लेकिन इसके लिये कोविड-19 महामारी की रोकथाम के सभी उपाय किये जाएंगे।

अप्रैल में अन्य गोल्फ कोर्स पर होने वाले मास्टर्स टूर्नामेंट की स्थिति हालांकि नवंबर जैसी ही होगी।

 ⁠

रिडले ने कहा कि इसके लिये स्वास्थ्य और सुरक्षा के सभी उपाय अपनाये जाएंगे जिनमें कोरोना वायरस का अनिवार्य परीक्षण और मास्क पहनना भी शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी दर्शकों को अनुमति नहीं दे पाएंगे लेकिन हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि जिन्होंने आगस्टा नेशनल से टिकट खरीदे हैं उन्हें स्थिति सुधरने पर 2022 में यहां आने की अनुमति दी जाए। ’’

एपी

पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में