एमबापे ने रियाल मैड्रिड को शीर्ष पर पहुंचाया, बार्सिलोना दूसरे स्थान पर खिसका

एमबापे ने रियाल मैड्रिड को शीर्ष पर पहुंचाया, बार्सिलोना दूसरे स्थान पर खिसका

एमबापे ने रियाल मैड्रिड को शीर्ष पर पहुंचाया, बार्सिलोना दूसरे स्थान पर खिसका
Modified Date: January 25, 2026 / 12:03 pm IST
Published Date: January 25, 2026 12:03 pm IST

बार्सिलोना, 25 जनवरी (एपी) किलियन एमबापे के दो गोल की मदद से रियाल मैड्रिड ने विलारियाल को 2-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में बार्सिलोना को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

एमबापे ने 47वें मिनट में पहला गोल किया और फिर इंजरी टाइम में पेनल्टी पर गोल करके यह सुनिश्चित किया कि रियाल मैड्रिड अंकतालिका में बार्सिलोना से दो अंक आगे निकल जाए। बार्सिलोना को पहला स्थान वापस पाने के लिए अपने अगले मैच में सबसे निचले पायदान पर काबिज रियाल ओविएडो को हराना होगा।

इस जीत से रियाल 21 मैच में 51 अंक हो गए हैं जबकि बार्सिलोना के 20 मैच में 49 अंक हैं। एटलेटिको मैड्रिड और विलारियाल के 20 मैच में 41 अंक हैं तथा वह क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

फ्रांस के स्टार खिलाड़ी एमबापे अभी तक ला लिगा में 21 गोल कर चुके हैं और वह सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर हैं।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******