एमबापे की हैट्रिक से पीएसजी ने मोंटपेलियर को 6-2 से रौंदा

एमबापे की हैट्रिक से पीएसजी ने मोंटपेलियर को 6-2 से रौंदा

  •  
  • Publish Date - March 18, 2024 / 11:17 AM IST,
    Updated On - March 18, 2024 / 11:17 AM IST

पेरिस, 18 मार्च (एपी) किलियन एमबापे की हैट्रिक की मदद से पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने लीग वन फुटबॉल में मोंटपेलियर को 6-2 से करारी शिकस्त दी।

इस जीत के साथ ही पीएसजी  ने फ्रांस की शीर्ष घरेलू लीग की तालिका में पहले स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत करते हुए ब्रेस्ट पर 12 अंक की बढ़त बना ली।

एमबापे ने मैच के 22वें मिनट में अपना पहला गोल दागा। उन्होंने दूसरे हाफ में दो गोल किये जिससे पीएसजी के लिए उनके गोल की संख्या 250 हो गयी। वह 24 गोल के साथ मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी है।

वितिन्हा ने मैच में पीएसजी का खाता खोला जबकि ली कांग-इन और नूनो मेंडेस ने भी गोल किए।

रिम्स, मोनाको और रेनेस के साथ ड्रॉ खेलने के बाद पीएसजी के लिए चार लीग मैचों में यह पहली लीग जीत थी।

लीग में अभी आठ दौर के मैच बचे हैं। पीएसजी के 59 अंक हैं, ब्रेस्ट के 47 और मोनाको के 46 अंक हैं।

अन्य मैचों में ब्रेस्ट को लिली ने 1-1 की बराबरी पर रोका जबकि मोनाको और लोरिएंट का मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा।

रेनेस ने मार्सिले को 2-0, क्लेयरमोंट ने ले हावरे को 2-1 और रिम्स ने मेट्ज को 2-1 से मात दी।

एपी आनन्द

आनन्द