सार्थक . हार्डी ने तीसरी वरीयता प्राप्त स्नेहित . सयाली को हराया

सार्थक . हार्डी ने तीसरी वरीयता प्राप्त स्नेहित . सयाली को हराया

सार्थक . हार्डी ने तीसरी वरीयता प्राप्त स्नेहित . सयाली को हराया
Modified Date: January 7, 2026 / 06:35 pm IST
Published Date: January 7, 2026 6:35 pm IST

वडोदरा, सात जनवरी (भाषा) सार्थक आर्य और हार्डी पटेल ने तीसरी वरीयता प्राप्त स्नेहित एस और सयाली वानी को 3 . 2 से हराकर डब्ल्यूटीटी फीडर सीरिज टेबल टेनिस मिश्रित युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया ।

सार्थक और हार्डी ने 5-11, 11-9, 11-9, 9-11, 12-10 से जीत दर्ज की ।

पुरूष एकल में यशांश मलिक, संयोग कपाली और जश मोदी ने तथा महिला एकल में सेलेना सेल्वकुमार , नित्या मनी और संपदा भिवांडिकर ने अपने अपने मैच जीते ।

 ⁠

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में