मेहुली घोष ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण, तिलोतमा सेन को 17-9 से हराया

मेहुली घोष ने राष्ट्रीय टी2 ट्रायल्स में महिला 10 मीटर एयर राइफल स्वर्ण जीता Mehuli Ghosh won the women's 10m air rifle gold in the National T2 Trials

  •  
  • Publish Date - March 13, 2022 / 05:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

mehuli_ghosh

भोपाल, 13 मार्च । पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष ने रविवार को यहां राष्ट्रीय टी2 ट्रायल्स की महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कर्नाटक की तिलोतमा सेन को 17-9 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। युवा ओलंपिक की रजत पदक विजेता मेहुली शुक्रवार को टी1 ट्रायल्स में दूसरे स्थान पर रही थीं।

read more: पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली बंपर भर्ती, 44,900 रुपए तक मिलेगी सैलरी, 18 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

तिलोतमा ने हालांकि जूनियर महिला 10 मीटर एयर राइफल टी2 ट्रायल जीता। वह युवा टी2 प्रतियोगिता में भी दूसरे स्थान पर रहीं जिससे उन्होंने दिन में तीन पदक जीते।

read more: गोली मारकर तोड़ा गया था घर का दरवाजा, 60 पुलिसकर्मियों की टीम ने रात 3 बजे दी थी घर पर दबिश

गुजरात की इलावेनिल वालारिवान ने 37 अंक से रजत पदक अपने नाम किया। बाकू में आगामी विश्व कप और जूनियर विश्व कप के लिये भारतीय टीमों का चयन इन ट्रायल के आधार पर किया जायेगा। जनवरी में ट्रायल कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिये गये थे।