एनआईएस पटियाला में पुरूष मुक्केबाज और सहयोगी स्टाफ कोरोना संक्रमण से उबरे

एनआईएस पटियाला में पुरूष मुक्केबाज और सहयोगी स्टाफ कोरोना संक्रमण से उबरे

एनआईएस पटियाला में पुरूष मुक्केबाज और सहयोगी स्टाफ कोरोना संक्रमण से उबरे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: April 14, 2021 2:51 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल ( भाषा ) पटियाला स्थित राष्ट्रीय खेल संस्थान में पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव पाये गए भारतीय पुरूष टीम के मुक्केबाज और सहयोगी स्टाफ संक्रमण से उबर चुके हैं ।

मुख्य कोच सी ए कुटप्पा समेत 12 लोग मार्च के आखिरी सप्ताह में कोरोना संक्रमित पाये गए थे । उन्हें पृथकवास में रखा गया था । इनमें एशियाई चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक कुमार और नवीन बूरा शामिल थे ।

कुटप्पा ने बताया ,‘‘ सोमवार को हमारा टेस्ट हुआ और रिपोर्ट नेगेटिव आई है । अब हम पूरी तरह से उबर चुके हैं ।’’

 ⁠

भारतीय खेल प्राधिकरण ने एलीट अभ्यास केंद्रों पर 313 टेस्ट कराये थे । कोरोना पॉजिटिव पाये गए मुक्केबाजों में से एक भी ओलंपिक जाने वाला मुक्केबाज नहीं था ।

अभी तक नौ भारतीय मुक्केबाज तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं जिनमें पांच पुरूष और चार महिलायें शामिल हैं । अब उन्हें दिल्ली में 21 से 31 मई तक एशियाई चैम्पियनशिप में भाग लेना है ।

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में