मानसिक स्पष्टता , रणनीति से मुझे मदद मिली : उनादकट

मानसिक स्पष्टता , रणनीति से मुझे मदद मिली : उनादकट

मानसिक स्पष्टता , रणनीति से मुझे मदद मिली : उनादकट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: April 28, 2021 11:07 am IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल ( भाषा ) राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कहा कि मानसिक स्पष्टता से उन्हें आईपीएल के मौजूदा सत्र में अच्छी शुरूआत में मदद मिली और वह आगे भी इस लय को कायम रखना चाहेंगे ।

गुजरात के इस 29 वर्षीय गेंदबाज ने अभी तक तीन मैचों में चार विकेट लिये हैं ।

उन्होंने टीम द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मेरी शुरूआत अच्छी रही है । मानसिक स्पष्टता और इस सत्र के लिये रणनीति साफ होने से मुझे मदद मिल रही है ।’’

 ⁠

उन्होंने कहा ,‘‘ अभी टूर्नामेंट की शुरूआत ही है और मैं इस लय को कायम रखना चाहूंगा ।’’

रॉयल्स का सामना गुरूवार को मुंबई इंडियंस से होगा । उनादकट ने कहा कि गत चैम्पियन टीम हमेशा कठिन प्रतिद्वंद्वी साबित होती है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह अच्छा मैच होगा । हमने उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे लगता है कि दोनों टीमें बराबरी की है । यह मुकाबला रोचक होगा ।’’

रॉयल्स ने अभी तक पांच में से दो मैच जीते और तीन हारे हैं और उनादकट का मानना है कि कुछ और मैच जीतने से उनकी लय बनेगी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ शुरूआत अच्छी हुई है । पहला मैच करीबी था लेकिन दूसरे में हमने शानदार जीत दर्ज की । बीच में कुछ मैच गंवाये लेकिन अब हम जीत की राह पर लौट आये हैं और इसे बरकरार रखना चाहेंगे ।’’

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में