मेसी ने कहा, कोपा अमेरिका के बाद भी अर्जेंटीना की तरफ से खेलता रहूंगा

मेसी ने कहा, कोपा अमेरिका के बाद भी अर्जेंटीना की तरफ से खेलता रहूंगा

  •  
  • Publish Date - July 10, 2024 / 02:23 PM IST,
    Updated On - July 10, 2024 / 02:23 PM IST

ईस्ट रदरफोर्ड (न्यू जर्सी), 10 जुलाई (एपी) दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने कहा कि उनका अभी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है और वह कोपा अमेरिका फाइनल के बाद भी अर्जेंटीना की तरफ से खेलते रहेंगे।

अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में मेसी के 109वें अंतरराष्ट्रीय गोल की मदद से कनाडा को 2-0 से पराजित करके कोपा अमेरिका के फाइनल में जगह बनाई।

मेसी ने मैच के बाद कहा,‘‘जैसा मैंने पहले कहा था कि मेरा आगे भी खेलने का इरादा है। मैं भविष्य के बारे में सोचने के बजाय हर दिन को जीना चाहता हूं। मैं अभी 37 साल का हूं और मैं खेल को कब अलविदा कहूंगा इसके बारे में केवल भगवान ही जानता है।’’

अर्जेंटीना के एक अन्य खिलाड़ी एंजेल डि मारिया ने हालांकि कहा कि कोपा अमेरिका का फाइनल राष्ट्रीय टीम की तरफ से उनका अंतिम मैच होगा। उन्होंने 2008 में अर्जेंटीना की तरफ से अपना पहला मैच खेला था। उन्होंने 144 मैच में 31 गोल किए।

डि मारिया ने कहा,‘‘यह मेरा अंतिम मैच होगा। मैं अर्जेंटीना के सभी लोगों और अपने साथी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे इतनी अधिक ट्राफियां जीतने का मौका दिया।’’

एपी

पंत

पंत