मेस्सी ने जामनगर के वन्य जीव संरक्षण केंद्र वनतारा का दौरा किया

मेस्सी ने जामनगर के वन्य जीव संरक्षण केंद्र वनतारा का दौरा किया

मेस्सी ने जामनगर के वन्य जीव संरक्षण केंद्र वनतारा का दौरा किया
Modified Date: December 16, 2025 / 10:26 pm IST
Published Date: December 16, 2025 10:26 pm IST

जामनगर, 16 दिसंबर (भाषा) वैश्विक फुटबॉल के सबसे बड़े दिग्गज लियोनेल मेस्सी ने मंगलवार को जामनगर स्थित वन्य जीव कल्याण, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र वनतारा का दौरा कर पारंपरिक अनुष्ठानों में भाग लिया और अनंत अंबानी द्वारा स्थापित इस केंद्र में संरक्षण टीमों के साथ बातचीत की।

 मेस्सी ने वनतारा संरक्षण पारिस्थितिकी तंत्र का अवलोकन किया, जहां बचाए गए बड़े वन्य जीवों जैसे शेर, बाघ, तेंदुआ, हाथी, शाकाहारी पशु, सरीसृप और संरक्षण में रखे गए अन्य जानवरों की देखभाल की जाती है।

उन्होंने देखभाल करने वालों और पशु चिकित्सा कर्मचारियों के साथ बातचीत की और विशेष चिकित्सा देखभाल, पोषण और पुनर्वास प्रोटोकॉल सहित पशु कल्याण प्रथाओं के बारे में जानकारी ली।

 ⁠

 यहां जारी विज्ञप्ति में मेस्सी के हवाले कहा गया, ‘‘ वनतारा जो काम करता है वह वास्तव में शानदार है। जानवरों के लिए किया गया काम, उन्हें मिलने वाली देखभाल, जिस तरह से उन्हें बचाया और पाला जाता है वह  वास्तव में प्रभावशाली है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने यहां बहुत अच्छा समय बिताया, पूरे समय खुद को सहज महसूस किया और यह एक ऐसा अनुभव है जो यादों में बस जाता है। हम निश्चित रूप से दोबारा आएंगे ताकि इस सार्थक कार्य को प्रेरित और समर्थन देना जारी रख सकें।

मेस्सी ने सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित ‘जीओएटी इंडिया टूर’ का समापन किया। दिल्ली दौरे के साथ उनका तीन दिवसीय भारत दौरा पूरा हुआ, जिसने प्रशंसकों को जीवन भर की यादें दे दीं।

उनके दौरे की शुरुआत शनिवार को कोलकाता में अव्यवस्थित रही थी लेकिन इसके बाद हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली का उनका दौरा बेहद सफल रहा।

भाषा आनन्द

आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में