मेस्सी के दो गोल से पीएसजी ने लीपजिग को 3-2 से हराया

मेस्सी के दो गोल से पीएसजी ने लीपजिग को 3-2 से हराया

मेस्सी के दो गोल से पीएसजी ने लीपजिग को 3-2 से हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: October 20, 2021 10:35 am IST

PSG beat Lipzig 3-2 : पेरिस, 20 अक्टूबर (एपी) लियोनेल मेस्सी के दो गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए लीपजिग को 3-2 से हराया।

मेस्सी ने मंगलवार को खेले गये मैच में 67वें मिनट में बराबरी का गोल दागा और फिर 74वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला। इससे पहले काइलन एमबापे ने पीएसजी की तरफ से नौवें मिनट में गोल किया था।

आंद्रे सिल्वा ने हालांकि 28वें मिनट में लीपजिग को बराबरी दिला दी थी जबकि नोर्डी मुकीले ने 57वें मिनट में उसे आगे कर दिया था।

 ⁠

यह 34वां अवसर है जबकि मेस्सी ने चैंपियन्स लीग में कम से कम दो गोल किये। वह इस टूर्नामेंट में अब तक 123 गोल कर चुके हैं और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (137 गोल) के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

ग्रुप ए के एक अन्य मैच में अल्जीरिया के विंगर रियाद मेहरेज के दो गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने क्लब ब्रगे को 5-1 से करारी शिकस्त दी।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में