नई दिल्ली । गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.1 ओवर में एक विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और साई सुदर्शन क्रीज पर हैं। गिल की विस्फोटक पारी जारी है। वे सीजन के तीसरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं। वे सीजन के टॉप स्कोरर भी बन गए हैं। ऋद्धिमान साहा 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पीयूष चावला ने विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया। मैच जीतने वाली टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 28 मई को फाइनल खेलेगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़े : Gwalior News : पार्किंग में खड़ी तीन बाइकों को बदमाश युवक ने किया आग के हवाले, पुलिस ने किया मामला दर्ज