MI vs KKR IPL 2023 : KKR ने MI के सामने टेके घुटने, फॉर्म में वापस आने के बाद जानें सूर्या ने क्या कहा

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि बेफिक्र होकर खेलने का उन्हें फायदा मिला:Know Suryakumar's statement after coming back in form

MI vs KKR IPL 2023 :  KKR ने MI के सामने टेके घुटने, फॉर्म में वापस आने के बाद जानें सूर्या ने क्या कहा

Suryakumar Yadav Latest News

Modified Date: April 16, 2023 / 10:22 pm IST
Published Date: April 16, 2023 10:22 pm IST

Know Suryakumar’s statement after coming back in form : मुंबई। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में रविवार को 25 गेंद में 43 रन की पारी खेल कर लय हासिल करने वाले सूर्यकुमार यादव ने कहा कि बेफिक्र होकर खेलने का उन्हें फायदा मिला। मुंबई ने इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में केकेआर पर पांच विकेट की आसान जीत दर्ज की।

read more : मुस्लिम युवक ने अपनाया सनातन धर्म, हनुमान चालीसा का पाठ कर की वापसी 

Know Suryakumar’s statement after coming back in form : टी20 अंतरराष्ट्रीय में शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी सूर्यकुमार ने इस मैच से पहले 15, एक और शून्य का स्कोर बनाया था। वह हालांकि केकेआर के खिलाफ सहज दिखे और अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के जड़े। रोहित की जगह टीम की अगुवाई करने वाले सूर्यकुमार ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ मैंने बिना किसी चिंता के क्रीज पर पहुंचा और शुरुआती छह-सात गेंदों पर अपना समय लिया। मैंने सोचा कि अगर परिस्थितियों से सामंजस्य बैठ जाये तो फिर अपने मुताबिक खेल सकता हूं।’’

 ⁠

read more : MP Weather Update : अचानक बदला मौसम! राजधानी में हुई बारिश, प्रदेश के इन शहरों में अलर्ट जारी 

Know Suryakumar’s statement after coming back in form : सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘ हमें पहले सात से दस ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत थी और हमें पता है कि हमारे पास बल्लेबाजी में बाद के ओवरों में किस तरह की आक्रामक क्षमता है। हमने आज भी ऐसा ही किया और उम्मीद है कि हम इसे अगले कुछ मैचों में भी जारी रखेंगे।’’

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years