मियामी के कोच मैनी डियाज कोविड पॉजिटिव

मियामी के कोच मैनी डियाज कोविड पॉजिटिव

मियामी के कोच मैनी डियाज कोविड पॉजिटिव
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: November 20, 2020 3:54 pm IST

ज्यूरिख, 20 नवंबर (एपी) मियामी के कोच मैनी डियाज ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह पृथकवास से गुजर रहे हैं और मैदान पर वापसी करने तक वह टीम के साथ आनलाइन जुड़ेंगे।

मियामी की टीम को पांच दिसंबर को वेक फॉरेस्ट में होने वाले मैच से पहले मैदान पर नहीं उतरना है। टीम को शनिवार और फिर 28 नवंबर को मुकाबले खेलने थे लेकिन कोरोना वायरस से जुड़े मुद्दों के कारण इन्हें रद्द कर दिया गया।

डियाज ने ट्वीट किया, ‘‘मेरा कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है। मैं फिलहाल पृथकवास से गुजर रहा हूं और कुल मिलाकर अच्छा महसूस कर रहा हूं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘वेक फॉरेस्ट में हमारे अगले मैच की तैयारी के लिए मैं टीम के साथ आनलाइन काम करना जारी रखूंगा।’’

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में