माइकल शूमाकर का बेटा मिक एफवन अभ्यास में पदार्पण करेगा

माइकल शूमाकर का बेटा मिक एफवन अभ्यास में पदार्पण करेगा

माइकल शूमाकर का बेटा मिक एफवन अभ्यास में पदार्पण करेगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: September 29, 2020 2:54 pm IST

मारानेलो, 29 सितंबर ( एपी ) महान फार्मूला वन रेसर माइकल शूमाकर का बेटा मिक अगले सप्ताह पहली बार आधिकारिक एफवन अभ्यास ड्राइव में पदार्पण करेगा । फेरारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।

शूमाकर नौ अक्टूबर को फेरारी के युवा ड्राइवर कार्यक्रम के तहत अल्फा रोमियो में अभ्यास ड्राइव में भाग लेंगे ।

उन्होंने एक बयान में कहा ,‘‘ मैं इस अभ्यास में भाग लेने का मौका मिलने से काफी रोमांचित हूं । मैं बहुत अच्छी तैयारी के साथ उतरूंगा ताकि टीम में जगह बना सकूं ।’’

 ⁠

21 वर्ष का मिक फार्मूला टू अंकतालिका में शीर्ष पर है । उसने यूरोपीय फार्मूला थ्री चैम्पियनशिप 2018 जीती थी ।

एपी

मोना

मोना


लेखक के बारे में