एफ-वन में जाने से पहले मिक शूमाकर ने एफ-टू में जीता खिताब

एफ-वन में जाने से पहले मिक शूमाकर ने एफ-टू में जीता खिताब

एफ-वन में जाने से पहले मिक शूमाकर ने एफ-टू में जीता खिताब
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: December 6, 2020 3:18 pm IST

शकहीर (बहरीन), छह दिसंबर (एपी) फार्मूला-वन (एफ-वन) के दिग्गज चालक माइकल शूमाकर के बेटे मिक शूमाकर ने एफ-वन रेस से जुड़ने से पहले एफ-टू में रविवार को जीत का जश्न बनाया।

जर्मनी का 21 साल का यह चालक बहरीन में सत्र के आखिरी रेस में जीत दर्ज करने के बाद भावुक हो गया।

उन्होने कहा, ‘‘ मेरे पास इस खुशी को बयां करने के लिए शब्द नहीं है। यह पल शानदार है।’’

 ⁠

वह एफ-वन में अगले सत्र में हास टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

एपी आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में