मिनर्वा पब्लिक स्कूल, सेंट जोंस हाई स्कूल सुब्रतो कप सेमीफाइनल में

मिनर्वा पब्लिक स्कूल, सेंट जोंस हाई स्कूल सुब्रतो कप सेमीफाइनल में

मिनर्वा पब्लिक स्कूल, सेंट जोंस हाई स्कूल सुब्रतो कप सेमीफाइनल में
Modified Date: September 8, 2025 / 07:51 pm IST
Published Date: September 8, 2025 7:51 pm IST

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) मिनर्वा पब्लिक स्कूल, सेंट जोंस हाई स्कूल और विद्याचल इंटरनेशनल स्कूल ने 64वें सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को सब जूनियर (अंडर 15) लड़कों के वर्ग में सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

मिनर्वा पब्लिक स्कूल ने एसएफएस हायर सेकंडरी स्कूल (नगालैंड) को 10 . 0 से हराया ।

वहीं झारखंड के सेंट जोंस स्कूल ने पश्चिम बंगाल के मानिकपारा विवेकानंद विद्यापीठ को 3 . 2 से मात दी । विद्याचल इंटरनेशनल स्कूल (बिहार) ने मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल (हिमाचल प्रदेश) को 2 . 1 से हराया । मध्य प्रदेश के रिवर साइड नेचुरल स्कूल ने गुजरात के आनंद निकेतन स्कूल को 2 . 0 से मात दी ।

 ⁠

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में