मिंगकेन स्कूल, टीजीईएस, जीएसएस जूनियर सुब्रतो कप के क्वार्टर फाइनल में

मिंगकेन स्कूल, टीजीईएस, जीएसएस जूनियर सुब्रतो कप के क्वार्टर फाइनल में

मिंगकेन स्कूल, टीजीईएस, जीएसएस जूनियर सुब्रतो कप के क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: September 4, 2024 / 09:00 pm IST
Published Date: September 4, 2024 9:00 pm IST

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) मेघालय के मिंगकेन क्रिश्चियन हायर सेकेंडरी स्कूल, मणिपुर के टीजी इंग्लिश स्कूल (टीजीईएस) और अरूणाचल प्रदेश के मोनिगोंग के गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल (जीएसएस) ने बुधवार को यहां 63वें सुब्रतो कप जूनियर लड़कों के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

तीन मैच में तीन जीत के साथ मिंगकेन की टीम ग्रुप एफ में शीर्ष पर रही। टीम ने अपने अंतिम ग्रुप मैच में बिहार के केजरीवाल प्लस 2 हायर सेकेंडरी विद्यालय को 5-0 से हराया।

ग्रुप सी में टीजीईएस स्कूल ने पश्चिम बंगाल के चोबागा हाई स्कूल को 1-1 से बराबरी पर रोका। मणिपुर की टीम प्लस 11 के बेहतर गोल अंतर के कारण अंतिम आठ में जगह बनाई। पश्चिम बंगाल की टीम का गोल अंतर प्लस छह था।

 ⁠

मोनिगोंग के जीएसएस ने ग्रुप जी में गोवा के फादर एगनेल मल्टीपरपज एसएस से 1-1 से ड्रॉ खेलकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में