खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे ने अगरतला में साइ केंद्र का औचक दौरा किया

खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे ने अगरतला में साइ केंद्र का औचक दौरा किया

खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे ने अगरतला में साइ केंद्र का औचक दौरा किया
Modified Date: June 24, 2025 / 06:55 pm IST
Published Date: June 24, 2025 6:55 pm IST

अगरतला, 24 जून (भाषा) खेल राज्यमंत्री रक्षा खड़से ने मंगलवार को यहां भारतीय खेल प्राधिकरण(साइ) के प्रशिक्षण केंद्र का औचक दौरा करके सुविधाओं का जायजा लिया और खिलाड़ियों की समस्याओं को सुना ।

खड़से इस समय सरकार की ‘पूर्वोत्तर संपर्क सेतु‘ संवाद पहल के तहत त्रिपुरा के दौरे पर है ।

साइ के खेल प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) के दौरे पर खड़से ने अभ्यास सुविधाओं, कोचों के काम और खिलाड़ियों की प्रगति का जायजा लिया ।

 ⁠

मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ खेल राज्यमंत्री ने एसटीसी केंद्र की अत्याधुनिक सुविधाओं का मुआयना किया ।’’

अगरतला स्थित केंद्र जिम्नास्टिक पर केंद्रित है ।

खड़से ने केंद्र में अभ्यास उपकरणों, होस्टल सुविधाओं, खिलाड़ियों की खुराक, चिकित्सा और मनोवैज्ञानिक सहायता सेवा का जायजा लिया । उन्होंने बाद में कहा ,‘‘ भारत का भविष्य इन युवाओं के हाथ में है । केंद्र सरकार इनके साथ है और इनकी सफलता के लिये प्रतिबद्ध है ।’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में