मंत्रालय ने तेजस्विन के यूरोप में महाद्वीपीय टूर में भागीदारी को मंजूरी दी

मंत्रालय ने तेजस्विन के यूरोप में महाद्वीपीय टूर में भागीदारी को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - February 1, 2024 / 09:52 PM IST,
    Updated On - February 1, 2024 / 09:52 PM IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक इकाई (एमओसी) ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता तेजस्विन शंकर की यूरोप में महाद्वीपीय टूर प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए वित्तीय मदद के अनुरोध को मंजूरी दे दी।

ऊंची कूद के एथलीट तेजस्विन बेल्जियम की ‘हाई जंप गाला एलमोस’ में हिस्सा लेना चाहते थे जो कैटेगरी डी का टूर्नामेंट है। इसके बाद वह चेक गणराज्य में कैटेगरी बी के टूर्नामेंट ‘अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक मीट’ में शिरकत करना चाहते थे ताकि उन्हें महत्वपूर्ण रैंकिंग अंक मिल सके जिससे उनकी विश्व रैंकिंग में सुधार होगा और उन्हें आगामी पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने में मदद मिलेगी।

वह इस समय ‘टॉप्स’ योजना के अंतर्गत अमेरिका के कनसास स्टेट कॉलेज में ट्रेनिंग कर रहे हैं और इस महीने के अंत में बेल्जियम के बाद चेक गणराज्य रवाना होंगे। उनका हवाई खर्चा, रहने और ठहरने का खर्चा, स्थानीय यात्रा का खर्चा तथा अन्य खर्चे टॉप्स योजना के अंतर्गत वहन किये जायेंगे।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर