ओलंपिक तक अमेरिका में अभ्यास करेगी मीराबाई चानू | Mirabai Chanu to practice in US till Olympics

ओलंपिक तक अमेरिका में अभ्यास करेगी मीराबाई चानू

ओलंपिक तक अमेरिका में अभ्यास करेगी मीराबाई चानू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : April 30, 2021/3:46 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल ( भाषा ) ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीदों में शामिल भारोत्तोलक मीराबाई चानू तोक्यो में 23 जुलाई से खेलों के शुरू होने तक अमेरिका में अभ्यास करेगी ।

भारतीय खेल प्राधिकरण के मिशन ओलंपिक सेल ( एमओसी ) ने अमेरिका में डेढ महीने तक उनके अभ्यास के लिये 70 लाख 80 हजार रूपये मंजूर किये हैं ।

सूत्र ने बताया कि टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना ( टॉप्स ) का हिस्सा चानू शनिवार को मुख्य कोच विजय शर्मा समेत दो व्यक्तियों के साथ रवाना होगी ।

सूत्र ने कहा ,‘‘ भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने प्रस्ताव रखा था जिसे आज शाम मंजूरी मिल गई । साइ का मानना है कि चानू जल्दी रवाना हो जाये तो अच्छा होगा ।’’

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)