ओलंपिक तक अमेरिका में अभ्यास करेगी मीराबाई चानू

ओलंपिक तक अमेरिका में अभ्यास करेगी मीराबाई चानू

  •  
  • Publish Date - April 30, 2021 / 03:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल ( भाषा ) ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीदों में शामिल भारोत्तोलक मीराबाई चानू तोक्यो में 23 जुलाई से खेलों के शुरू होने तक अमेरिका में अभ्यास करेगी ।

भारतीय खेल प्राधिकरण के मिशन ओलंपिक सेल ( एमओसी ) ने अमेरिका में डेढ महीने तक उनके अभ्यास के लिये 70 लाख 80 हजार रूपये मंजूर किये हैं ।

सूत्र ने बताया कि टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना ( टॉप्स ) का हिस्सा चानू शनिवार को मुख्य कोच विजय शर्मा समेत दो व्यक्तियों के साथ रवाना होगी ।

सूत्र ने कहा ,‘‘ भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने प्रस्ताव रखा था जिसे आज शाम मंजूरी मिल गई । साइ का मानना है कि चानू जल्दी रवाना हो जाये तो अच्छा होगा ।’’

भाषा मोना

मोना