T20 वर्ल्ड कप के बीच इस खिलाड़ी ने छोड़ी टीम की कप्तानी, खबर मिलते ही फैंस में छाई मायूसी
T20 वर्ल्ड कप के बीच इस खिलाड़ी ने छोड़ी टीम की कप्तानी : Mohammad Nabi has stepped down as the captain of the T20 team
Mohammad Nabi has stepped down
Mohammad Nabi has stepped down अफगानिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वह सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना सकी। शुक्रवार को आखिरी मुकाबले में भी अफगान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार रन से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद मोहम्मद नबी ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है। नबी ने ट्विटर पर बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है।
Mohammad Nabi has stepped down अफगानिस्तान की टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने अपने बयान में कहा कि वह चयनकर्ताओं से कई चीजों को लेकर सहमत नहीं थे। उन्होंने लिखा, ”पिछले एक साल से हमारी टीम की तैयारी उस स्तर तक नहीं थी जिसे एक कप्तान चाहता है या जिसकी आवश्यकता एक बड़े टूर्नामेंट के लिए होती है। इसके अलावा पिछले कुछ दौरों में टीम मैनेजर, चयन समिति और मैं एक चीज को लेकर सहमत नहीं होते थे। इस प्रभाव टीम के संतुलन पर पड़ा।”
Read More : राजधानी के सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला
नबी ने आगे लिखा, ”इन्हीं कारणों से उचित सम्मान के साथ तुरंत प्रभाव से मैं कप्तान के पद को छोड़ने की घोषणा करता हूं। जब तक टीम और प्रबंधन चाहेगी, तब तक मैं अपने देश के लिए खेलना जारी रखूंगा। मैं आप में से हर एक को अपने दिल की गहराई से धन्यवाद देता हूं। आप बारिश के बावजूद मैदान पर आए और हमारा समर्थन किया। आपका प्यार हमारे लिए बहुत मायने रखता है। आपकी तरह हम भी मैचों के परिणाम से निराश हैं।”
Mohammad Nabi steps down as Afghanistan captain after team crashes out of T20 World Cup
Read @ANI Story | https://t.co/e8rzNAstcv#MohammadNabi #Afghanistan #T20WorldCup #cricket #AUSvsAFG pic.twitter.com/dN4gJH9ilB
— ANI Digital (@ani_digital) November 4, 2022

Facebook



