Mohammed Amir IPL 2026: आईपीएल खेलेगा पाकिस्तान का यह स्टार गेंदबाज!.. 2026 के सीजन में होगा शामिल, खुद ही किया यह बड़ा दावा

दरअसल, मोहम्मद आमिर की पत्नी नरजिस ब्रिटेन की नागरिक हैं। ऐसे में, आमिर को जल्द ही ब्रिटेन का पासपोर्ट मिलने की संभावना है। अगर उन्हें यह पासपोर्ट मिल जाता है, तो वे ब्रिटिश नागरिक के रूप में आईपीएल में खेलने के पात्र बन सकते हैं।

Mohammed Amir IPL 2026: आईपीएल खेलेगा पाकिस्तान का यह स्टार गेंदबाज!.. 2026 के सीजन में होगा शामिल, खुद ही किया यह बड़ा दावा

IPL 2025 Super Over Rules Changed || Image- Reddit

Modified Date: March 8, 2025 / 04:32 pm IST
Published Date: March 8, 2025 4:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मोहम्मद आमिर की आईपीएल में एंट्री? 2026 की नीलामी में खेलने की जताई इच्छा
  • ब्रिटिश नागरिकता से खुलेगा आईपीएल का रास्ता, आमिर ने जताई बड़ी उम्मीद
  • 'अगर मौका मिला तो खेलूंगा' - आमिर ने आईपीएल 2026 में खेलने को लेकर दिया बयान

Mohammed Amir will play IPL 2026: मुंबई: आईपीएल 2024 की शुरुआत इसी महीने 22 मार्च से होने जा रही है, जो 25 मई तक चलेगा। जाहिर है कि भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खासतौर पर विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को इस फटाफट क्रिकेट के रोमांचक संस्करण में देखने के लिए प्रशंसक उत्सुक हैं।

IPL 2025 Full Schedule

Read More: फाइनल में बराबरी का मुकाबला , मध्य पूर्व में बढी क्रिकेट की लोकप्रियता : महिला क्रिकेटर भट्ट

इसी बीच, एक ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ी का नाम सामने आया है जो आईपीएल को लेकर काफी उत्साहित है। इतना ही नहीं, बल्कि उसे उम्मीद है कि भले ही इस बार वह इस लीग का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन 2026 में होने वाले आईपीएल सीजन की नीलामी में वह उपलब्ध हो सकता है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर हैं।

 ⁠

आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हैं मोहम्मद आमिर

Mohammed Amir will play IPL 2026: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर, जो अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, अब आईपीएल में खेलने की इच्छा जता रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक टीवी शो ‘हारना मना है’ में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने इस मेगा टी20 लीग में खेलने को लेकर खुलकर बात की। आमिर ने कहा, “अगले साल तक मेरे पास आईपीएल में खेलने का मौका होगा और अगर ऐसा होता है, तो मैं जरूर खेलूंगा।”

Read Also: Ind-NZ Final 2025 Champions Trophy:’भारत को कोई टीम हरा सकती है तो न्यूजीलैंड’ चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल से पहले रवि शास्त्री का बड़ा बयान

ब्रिटिश नागरिकता से खुल सकता है आईपीएल का रास्ता

Mohammed Amir will play IPL 2026: दरअसल, मोहम्मद आमिर की पत्नी नरजिस ब्रिटेन की नागरिक हैं। ऐसे में, आमिर को जल्द ही ब्रिटेन का पासपोर्ट मिलने की संभावना है। अगर उन्हें यह पासपोर्ट मिल जाता है, तो वे ब्रिटिश नागरिक के रूप में आईपीएल में खेलने के पात्र बन सकते हैं। आमिर को उम्मीद है कि यह प्रक्रिया अगले साल तक पूरी हो जाएगी और इसीलिए वह 2026 में आईपीएल में खेलने का सपना देख रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें वास्तव में आईपीएल ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन का मौका मिलता है या नहीं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown