बीएसएफ को हराकर मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने डूरंड कप से जीत के साथ विदा ली
बीएसएफ को हराकर मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने डूरंड कप से जीत के साथ विदा ली
कोलकाता, सात अगस्त (भाषा) मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने बीएसएफ एफटी को ग्रुप मैच में 3 . 0 से हराकर डूरंड कप फुटबॉल से जीत के साथ विदा ली ।
पहले दो मैच हारने के बाद मोहम्मडन ने पांचवें ही मिनट में गोल दागा । सजल बाग ने पेनल्टी कॉर्नर पर यह गोल किया । इसके बाद 21वें मिनट में मैक्सिकोन के गोल पर टीम ने बढत दुगुनी कर ली । मोहम्मडन ने तीसरा गोल 35वें मिनट में किया ।
इससे पहले नेरोका एफसी और भारतीय नौसेना ने ग्रुप एफ में गोलरहित ड्रॉ खेला ।
कई मौके बनाने के बावजूद दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही ।
नेरोका के मुख्य कोच ज्ञान मोयोन ने अंतिम एकादश में तीन बदलाव किये थे ।
भाषा
मोना
मोना

Facebook



