मोहम्मडन स्पोर्टिंग की निगाहें राउंडग्लास पंजाब के खिलाफ पूरे अंक हासिल करने पर

मोहम्मडन स्पोर्टिंग की निगाहें राउंडग्लास पंजाब के खिलाफ पूरे अंक हासिल करने पर

  •  
  • Publish Date - January 23, 2021 / 01:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

कल्याणी, 23 जनवरी (भाषा) मोहम्मडन एससी की टीम रविवार को यहां हीरो आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने चौथे मैच में राउंडग्लास पंजाब के खिलाफ सत्र की दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी।

पिछले मैच में मोहम्मडन एससी ने हाफ टाइम में 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए टीआरएयू एफसी से 2-2 से ड्रा खेला था।

कोच जोस हेविया ने कहा, ‘‘आई लीग में सभी टीमें मजबूत हैं और राउंडग्लास पंजाब एफसी में फ्रंट में शानदार खिलाड़ी हैं। हमें उनके फारवर्ड से सतर्क रहना होगा। ’’

पंजाब एफसी पिछले मैच में शीर्ष पर चल रही चर्चिल ब्रदर्स के हाथों 0-1 से मिली हार तालिका में आठवें स्थान पर खिसक गयी।

उसके मुख्य कोच कर्टिस फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘हम तालिका में बेहतर स्थान पर पहुंचना चाहते हैं और हममें ऐसा करने की काबिलियत भी है। आई लीग काफी प्रतिस्पर्धी लीग है जिसमें कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है इसलिये तालिका में शीर्ष छह में रहना अहम है। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना