Pariyanka Gandhi Parliament Speech: मनरेगा का नाम बदलने पर भड़की प्रियंका गांधी.. कहा, “महात्मा गांधी मेरे परिवार से नहीं थे”.. संसद में पूछ लिया ये बड़ा सवाल

Pariyanka Gandhi Parliament Speech: गांधी ने विधेयक वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि सदन की सलाह लिए बिना और बिना किसी चर्चा के जल्दबाजी में विधेयक पारित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “यह विधेयक वापस लिया जाना चाहिए और सरकार को एक नया विधेयक पेश करना चाहिए।

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 02:11 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 02:14 PM IST

Pariyanka Gandhi Parliament Speech || Image- Sansad TV File

HIGHLIGHTS
  • मनरेगा नाम बदलने पर प्रियंका नाराज़
  • सरकार पर गरीबों का अधिकार कमजोर करने का आरोप
  • विधेयक स्थायी समिति को भेजने की मांग

Pariyanka Gandhi Parliament Speech: नई दिल्ली: महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलने के प्रस्ताव को लेकर आज लोकसभा में जमकर हंगामा देखा गया। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को एमजीएनआरईजीए (MGNREGA) को बदलने के लिए लाए गए विधेयक को लेकर मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की। वायनाड की सांसद ने कहा कि किसी के जुनून और पूर्वाग्रह के कारण कोई भी विधेयक पारित नहीं किया जाना चाहिए।

गांधी ने लोकसभा में प्रस्तावित वीबी-जी राम जी विधेयक के विरोध में बोलते हुए कहा कि यह विधेयक मूल अधिनियम के तहत गरीबों को गारंटीकृत 100 दिनों के रोजगार को “कमजोर” कर देगा।

क्या कहा प्रियंका गांधी ने?

Pariyanka Gandhi Parliament Speech: प्रियंका गांधी ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा “पहली बात तो यह है कि योजनाओं का नाम बदलने की प्रक्रिया में देश का बहुत पैसा खर्च होता है, इसलिए मुझे समझ नहीं आता कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं,” दूसरी बात, एमजीएनआरईजीए के तहत सबसे गरीब लोगों को 100 दिनों का रोजगार सुनिश्चित किया जाता था, लेकिन नया विधेयक एमजीएनआरईजीए के तहत इस अधिकार को कमजोर कर देगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने विधेयक में दो-तीन ऐसी बातें जोड़ी हैं जिनसे ऊपरी तौर पर कार्यदिवसों की संख्या में वृद्धि का आभास होता है। उन्होंने पूछा, “लेकिन क्या वास्तव में वेतन दर में वृद्धि हुई है?”

‘महात्मा गांधी मेरे परिवार से नहीं थे’ : प्रियंका गांधी

Pariyanka Gandhi Parliament Speech: गांधी ने विधेयक वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि सदन की सलाह लिए बिना और बिना किसी चर्चा के जल्दबाजी में विधेयक पारित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “यह विधेयक वापस लिया जाना चाहिए और सरकार को एक नया विधेयक पेश करना चाहिए। महात्मा गांधी मेरे परिवार से नहीं थे, लेकिन फिर भी वे मेरे परिवार के सदस्य के समान थे। यह पूरे देश की भावना है। इस विधेयक को आगे विचार-विमर्श के लिए स्थायी समिति को भेजा जाना चाहिए। किसी के जुनून और पूर्वाग्रह के कारण कोई भी विधेयक पेश और पारित नहीं किया जाना चाहिए।”

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. प्रियंका गांधी ने मनरेगा पर सरकार की आलोचना क्यों की?

उन्होंने कहा कि नाम बदलने और नए प्रावधानों से गरीबों का 100 दिन रोजगार का अधिकार कमजोर होगा

Q2. प्रियंका गांधी ने संसद में कौन सा बयान सबसे ज्यादा चर्चा में रहा?

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी उनके परिवार से नहीं थे, लेकिन पूरे देश के लिए परिवार जैसे हैं

Q3. प्रियंका गांधी ने सरकार से क्या मांग की?

उन्होंने विधेयक वापस लेकर स्थायी समिति को भेजने और दोबारा चर्चा के बाद पेश करने की मांग की