मोहन बागान ने आईएसएल में बेंगलुरू एफसी को हराया
मोहन बागान ने आईएसएल में बेंगलुरू एफसी को हराया
कोलकाता, 27 जनवरी (भाषा) मोहन बागान सुपर जाइंट ने इंडियन सुपर लीग के मैच में बेंगलुरू एफसी को 1 . 0 से हराकर शीर्ष पर अपनी बढत और मजबूत कर ली ।
मोहन बागान के लिये एकमात्र गोल लिस्टन कोलासो ने 74वें मिनट में किया ।
इस जीत के बाद अब उसके 40 अंक है और उसे दूसरे स्थान पर काबिज एफसी गोवा (33) पर सात अंक की बढत हासिल है । मोहन बागान ने 18 और एफसी गोवा ने 17 मैच खेले हैं ।
अब मोहन बागान का सामना एक फरवरी को मोहम्मडन एससी से होगा जबकि बेंगलुरू एफसी की टक्कर दिल्ली में उसी दिन पंजाब एफसी से होगी ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



