मोहन बागान ने डायमंड हार्बर को हराकर डूरंड कप क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

मोहन बागान ने डायमंड हार्बर को हराकर डूरंड कप क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

मोहन बागान ने डायमंड हार्बर को हराकर डूरंड कप क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
Modified Date: August 9, 2025 / 10:03 pm IST
Published Date: August 9, 2025 10:03 pm IST

कोलकाता, नौ अगस्त (भाषा) मोहन बागान सुपर जायंट्स ने शनिवार को यहां ग्रुप बी के महत्वपूर्ण मैच में डायमंड हार्बर एफसी को 5-1 से हराकर डूरंड कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

अनिरुद्ध थापा ने गोल कर मोहन बागान को आगे कर दिया लेकिन पांच मिनट बाद लुका माजसेन ने बराबरी का गोल दाग दिया।

पर इसके बाद जेमी मैकलारेन, लिस्टन कोलाको, सहल अब्दुल समद और जेसन कमिंग्स ने गोल कर सुनिश्चित किया कि मोहन बागान ग्रुप विजेता के रूप में क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाए।

 ⁠

डायमंड हार्बर को अब सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों में से एक के रूप में नॉकआउट में जगह बनाने के लिए अन्य परिणामों पर निर्भर रहना होगा।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में