मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को शूटआउट में हराकर 22 साल बाद आईएफए शील्ड जीती

मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को शूटआउट में हराकर 22 साल बाद आईएफए शील्ड जीती

मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को शूटआउट में हराकर 22 साल बाद आईएफए शील्ड जीती
Modified Date: October 18, 2025 / 10:03 pm IST
Published Date: October 18, 2025 10:03 pm IST

कोलकाता, 18 अक्टूबर (भाषा) मोहन बागान सुपर जायंट का आईएफए शील्ड खिताब जीतने का पिछले 22 साल से चला आ रहा इंतजार आखिरकार समाप्त हो गया।

उसने शनिवार को यहां साल्ट लेक स्टेडियम में निर्धारित और अतिरिक्त समय में 1-1 की बराबरी के बाद अपने चिर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल पर तनावपूर्ण पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से जीत हासिल करके यह इंतजार खत्म किया।

यह मोहन बागान का 21वां शील्ड खिताब है। वह 2003 के बाद पहली बार यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतने में सफल रहा। उस समय भी उसने पेनल्टी शूटआउट में ईस्ट बंगाल को ही हराया था।

 ⁠

उसकी इस जीत ने ईस्ट बंगाल को रिकॉर्ड 29वां खिताब जीतने से भी वंचित कर दिया।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में