केरल ब्लास्टर्स को हराकर मोहन बागान सुपर कप के सेमीफाइनल में पहुंचा

केरल ब्लास्टर्स को हराकर मोहन बागान सुपर कप के सेमीफाइनल में पहुंचा

केरल ब्लास्टर्स को हराकर मोहन बागान सुपर कप के सेमीफाइनल में पहुंचा
Modified Date: April 26, 2025 / 08:44 pm IST
Published Date: April 26, 2025 8:44 pm IST

भुवनेश्वर,26 अप्रैल (भाषा) इंडियन सुपर लीग शील्ड और कप विजेता मोहन बागान सुपर जायंट (एमबीएसजी) ने शनिवार को केरल ब्लास्टर्स को 2-1 से हराकर सुपर कप फुटबॉल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पुर्तगाल के डिफेंडर नूनो रीस को छोड़कर पूरी भारतीय टीम के साथ मैदान में उतरी एमबीएसजी ने सहल अब्दुल समद (22वें मिनट) और सुहैल अहमद भट (51वें मिनट) के जरिए दोनों हाफ में एक-एक गोल किया।

श्रीकुट्टन एमएस (90+4) ने आखिरी क्षणों में ब्लास्टर्स के लिए गोल किया लेकिन उनका प्रयास टीम के लिए सिर्फ सांत्वना ही साबित हुआ।

 ⁠

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में