मोंटपेलियर ने लियोन को हराकर पांचवां स्थान हासिल किया

मोंटपेलियर ने लियोन को हराकर पांचवां स्थान हासिल किया

मोंटपेलियर ने लियोन को हराकर पांचवां स्थान हासिल किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: September 16, 2020 5:45 am IST

पेरिस, 16 सितंबर ( एपी ) मिडफील्डर तेजी सावानियेर के दोनों हाफ में किये गए एक एक गोल की मदद से मोंटपेलियर ने लियोन को 2 . 1 से हराकर फ्रेंच लीग फुटबॉल में पांचवां स्थान हासिल कर लिया ।

लियोन के चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल में पहुंचने के कारण इस मैच के मूल निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा था । लियोन को चैम्पियंस लीग अंतिम चार में बायर्न म्युनिख ने हराया ।

सावानियेर ने 38वें और 59वें मिनट में गोल किये ।

 ⁠

एपी

मोना

मोना


लेखक के बारे में