Fifa World Cup 2022 : विश्व कप में तीसरे स्थान के लिए जी जान लगाएगी मोरक्को और क्रोएशिया की टीम  

Fifa World Cup 2022 : मोरक्को और क्रोएशिया के बीच शनिवार को जब यहां तीसरे स्थान का मैच खेला जाएगा तो दोनों टीमें अपनी जी जान लगाने के लिए खुद को प्रेरित करेंगी क्योंकि उन्हें पता है कि अब ताज उनके सिर नहीं सजेगा।

  •  
  • Publish Date - December 16, 2022 / 09:33 PM IST,
    Updated On - December 16, 2022 / 09:35 PM IST

Morocco and Croatia will fight for the third place

दोहा। Sports Cup Croatia Chances: किसी के लिए यह अर्थहीन प्रदर्शनी मैच की तरह है तो किसी के लिए इतिहास रचने जैसा। विश्व कप फुटबॉल में तीसरे स्थान के लिए होने वाले मैच के लिए खुद को प्रेरित करना आसान नहीं है। मोरक्को और क्रोएशिया के बीच शनिवार को जब यहां तीसरे स्थान का मैच खेला जाएगा तो दोनों टीमें अपनी जी जान लगाने के लिए खुद को प्रेरित करेंगी क्योंकि उन्हें पता है कि अब ताज उनके सिर नहीं सजेगा।

PPF Account Scheme : सरकार की इस स्कीम में 500 रुपये से भी कर पाएंगे इंवेस्टमेंट, मिलेंगे कई बेहतरीन फायदे

मोरक्को अंतिम चार में जगह बनाने वाला पहला अफ्रीकी देश

Sports Cup Croatia Chances: मोरक्को के कोच वालिद रेगरागुई ने कहा,‘‘ आप बहुत निराश हैं। आपने अभी सेमीफाइनल मैच गंवाया है और फिर दो दिन बाद आपको मैच खेलना है।’’ मोरक्को सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही इतिहास रच चुका है। वह विश्वकप के अंतिम चार में जगह बनाने वाला पहला अफ्रीकी देश है। जहां तक क्रोएशिया की बात है तो वह पिछली बार का उपविजेता है।रेगरागुई ने कहा,‘‘मैं समझता हूं कि चौथे स्थान पर रहने से बेहतर तीसरा स्थान हासिल करना है लेकिन मेरे कहने का मतलब है कि हमारी टीम फाइनल में नहीं जगह बना पाई।’’

फ्रांस से 2-0 से हार गयी थी मोरक्को

Sports Cup Croatia Chances: मोरक्को सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली अरब देशों की पहली टीम बनने के बाद फ्रांस से 2-0 से हार गयी थी। जहां तक क्रोएशियाई टीम की बात है तो वह इस मैच को भी महत्वपूर्ण मानकर चल रही है। क्रोएशिया सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से 3-0 से पराजित हो गया था। उसके खिलाड़ी हालांकि इस हार की बजाय लगातार दूसरे विश्वकप में पदक हासिल करने को लेकर बात कर रहे हैं।

अमेरिका ने दिया तगड़ा झटका, इस देश की 30 से ज्यादा कंपनियों को ब्लैकलिस्ट में डाला

Sports Cup Croatia Chances: क्रोएशिया के फारवर्ड लेडी क्रामरिच इसे अपने देश के फुटबॉल नायकों में अमर बनने के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने कहा,‘‘ हम में से आठ खिलाड़ियों को विश्वकप में पदक जीतने का अहसास है। हमारे कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको ऐसा अनुभव नहीं है। हम फिर से पदक हासिल करने को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि यह अवसर ताउम्र आपके साथ बना रहेगा।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें