Reported By: Rajesh Raj
,Raipur Crime News/Image Credit: IBC24
Raipur Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। रायपुर पुलिस भी लगातार अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने अब तक कई बड़े तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है और उनकी कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में रायपुर पुलिस के हाथों एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की टीम ने एक युवक को 80 लाख रुपए की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है।
Raipur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर की गंज थाना पुलिस ने आरोपी हर्ष नरेश पांडे को 80 लाख रुपए की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी हर्ष पांडे गोंदिया का रहने वाला है और वहां से रायपुर आकर कोकीन खपाने की तैयारी में था। गंज पुलिस ने आरोपी युवक को एक्सप्रेस वे के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने आरोपी के पास से 16 ग्राम कोकीन जब्त की है। पुलिस की टीम आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है और उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।
80 लाख के कोकीन के साथ युवक गिरफ्तार#Raipur #Chhattisgarh #DrugBust #CocaineSeizure #RailwayStation @RaipurPoliceCG https://t.co/YYyaoduNpO
— IBC24 News (@IBC24News) December 19, 2025
Raipur Crime News: आपको बता दें कि, पिछले कुछ समय से रायपुर पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। ऑपरेशन निश्चय के तहत रायपुर पुलिस अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने अब तक गांजा, शराब, ड्रग्स समेत अन्य अवैध मादक पदार्थों के कई बड़े तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस की टीम लगातार अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
इन्हे भी पढ़ें:-