माउटेट ने अंडर आर्म सर्विस करके लोगों का ध्यान खींचा
माउटेट ने अंडर आर्म सर्विस करके लोगों का ध्यान खींचा
मेलबर्न, 18 जनवरी (एपी) कोरेंटिन माउटेट ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दिन रविवार को यहां मैच प्वाइंट पर अंडरआर्म सर्विस करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
किआ एरिना में मौजूद दर्शकों ने उनकी हूटिंग भी की, लेकिन 32वीं वरीयता प्राप्त माउटेट विचलित नहीं हुए। फ्रांस के इस खिलाड़ी ने बाद में कहा कि उन्होंने ट्रिस्टन स्कूलकेट पर 6-4, 7-6 (1), 6-3 की जीत हासिल करने के लिए जो करना था, वह किया।
उन्होंने कहा कि सर्विस करने का उनका यह तरीका योजनाबद्ध होने के बजाय सहज प्रवृत्ति पर आधारित था।
माउटेट ने कहा, ‘‘मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मुझे लगा कि इससे मैं अंक हासिल कर सकता हूं और आखिर में मैं अंक हासिल करने में भी सफल रहा। निश्चित तौर पर मेरा किसी का अपमान करने का कोई इरादा नहीं है।’’
अंडरआर्म (जिसे अंडरहैंड सर्व भी कहा जाता है) सर्विस नियमों के अनुकूल लेकिन पुरुष टेनिस के शीर्ष स्तर पर विशेषकर मैच प्वाइंट पर इसका इस्तेमाल बहुत कम देखने को मिला है। कुछ बड़े मैचों में अंडरआर्म सर्विस के कुछ उदाहरण देखने को मिले हैं, लेकिन इस सर्विस ने माउटेट के ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी को चौंका दिया।
माउटेट ने कहा, ‘‘मैंने ऐसा करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि मुझे लगा कि उस समय यही बेहतर विकल्प था।’’
एपी
पंत नमिता
नमिता

Facebook


