मुकेश कुमार को रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए भारतीय टीम से ‘रिलीज’ किया गया

मुकेश कुमार को रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए भारतीय टीम से ‘रिलीज’ किया गया

मुकेश कुमार को रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए भारतीय टीम से ‘रिलीज’ किया गया
Modified Date: February 15, 2024 / 11:06 am IST
Published Date: February 15, 2024 11:06 am IST

राजकोट, 15 फरवरी (भाषा) भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच से पहले टीम से ‘रिलीज’ कर दिया गया ताकि वह शुक्रवार से बिहार के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए बंगाल की टीम से जुड़ सकें।

यह तेज गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट मैच में खेला था। वह 23 फरवरी से रांची में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान में कहा,‘‘मुकेश कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की भारतीय टीम से ‘रिलीज’ कर दिया गया है। वह रणजी ट्रॉफी में अगला मैच खेलने के लिए अपनी टीम बंगाल से जुड़ेंगे। इसके बाद वह रांची में भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे।’’

 ⁠

मुकेश को दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया था। वह हालांकि अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाए थे।

बंगाल और बिहार के बीच रणजी मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में