मुंबई सिटी एफसी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पूरे अंक जुटाये
मुंबई सिटी एफसी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पूरे अंक जुटाये
भुवनेश्वर, 11 जनवरी (भाषा) मुंबई सिटी ने गुरुवार को यहां कलिंगा सुपर कप के ग्रुप सी मैच में एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए गोकुलम केरला को 2-1 से मात दी।
युवा खिलाड़ियों की मुंबई की टीम को हालांकि पूरे अंक जुटाने के लिए जूझना पड़ा। पर उसने इंजुरी टाइम में पेनल्टी पर गोल कर जीत हासिल की।
अब्देनासेर अल खयाति ने इंजुरी टाइम में इस पेनल्टी पर गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी।
गोकुलम केरला ने एलेक्स सांचेज की बदौलत बढ़त बनायी। सांचेज को गोल करने का इतना आसान मौका तब मिला जब फुर्बा लाचेन्पा की गलती से बॉल बार से बाउंस होकर सीधे गोकुलम केरला के खिलाड़ी के सामने आ गयी और उन्होंने भी गोल करने में देर नहीं लगायी।
पहले हाफ तक केरल की टीम की बढ़त कायम रही।
फिर अल खयाति ने बॉक्स के बाद आयुष चिकारा को पास दिया जिन्होंने गोलकीपर को छकाते हुए मुंबई की टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
भाषा नमिता मोना
मोना

Facebook



