दिल्ली एसेस के सामने टीपीएल फाइनल में मुंबई ईगल्स की चुनौती

दिल्ली एसेस के सामने टीपीएल फाइनल में मुंबई ईगल्स की चुनौती

दिल्ली एसेस के सामने टीपीएल फाइनल में मुंबई ईगल्स की चुनौती
Modified Date: December 14, 2025 / 10:44 pm IST
Published Date: December 14, 2025 10:44 pm IST

अहमदाबाद, 14 दिसंबर (भाषा) जीएस दिल्ली एसेस ने रविवार को यहां टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) के सेमीफाइनल में राजस्थान रेंजर्स को 51-28 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

टीम के सामने खिताबी मुकाबले में मुंबई ईगल्स की चुनौती होगी  जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में एसजी पाइपर्स बेंगलुरु को रोमांचक मुकाबले में 51-49 से हराया।

युवा सोफिया कोस्टौलास ने महिला एकल में एकातेरिना काज़ियोनोवा को 19-6 से हराकर दिल्ली एसेस को शानदार शुरुआत दिलाई।

 ⁠

  कोस्टौलास और जीवन नेदुंचेझियान की मिश्रित युगल जोड़ी को हालांकि काजियोनोवा और दक्षिणेश्वर सुरेश की रेंजर्स की जोड़ी से 13-12 से हार का सामना करना पड़ा।

पुरुष एकल निर्णायक साबित हुआ जिसमें बिली हैरिस ने विश्व नंबर 26 लुसियानो डारडेरी को 17-8 से हराया। पुरुष युगल में नेदुंचेझियान और हैरिस ने दक्षिणेश्वर और लुसियानो डारडेरी के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की।

  दूसरे सेमीफाइनल में यश मुंबई ईगल्स ने जुझारू एसजी पाइपर्स बेंगलुरु को हराया। महिला एकल में मुंबई ईगल्स की रिया भाटिया ने श्रीवल्ली भामिदिपति को 13-12 से हराकर मुकाबले की शुरुआत की।

मिश्रित युगल में एसजी पाइपर्स बेंगलुरु की भामिदिपति ने रोहन बोपन्ना के साथ मिलकर रिया भाटिया और निकी पुनाचा को 13-12 से हराकर सेमीफाइनल को रोमांचक बना दिया।

एसजी पाइपर्स के रामकुमार रामनाथन पुरुष एकल में विश्व नंबर 57 दामिर जुमहुर से 11-14 से हार गए।

पुरुष युगल में, एसजी पाइपर्स के रामनाथन और बोपन्ना ने निकी पुनाचा और दामिर जुमहुर के खिलाफ कड़े मुकाबले में 13-12 से जीत हासिल की लेकिन  यश मुंबई ईगल्स ने कुल 51-49 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में