बड़ौदा के खिलाफ मुंबई मजबूत स्थिति में

बड़ौदा के खिलाफ मुंबई मजबूत स्थिति में

बड़ौदा के खिलाफ मुंबई मजबूत स्थिति में
Modified Date: February 26, 2024 / 08:03 pm IST
Published Date: February 26, 2024 8:03 pm IST

मुंबई, 26 फरवरी (भाषा) हार्दिक तमोर के 114 रन की मदद से मुंबई ने बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच के चौथे दिन सोमवार को यहां अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 379 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 415 रन पर पहुंचाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

मुंबई ने पहली पारी में 36 रन की बढ़त हासिल की थी और अगर यह मैच ड्रॉ समाप्त होता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

बड़ौदा के अनुभवी गेंदबाज भार्गव भट्ट ने पहली पारी में सात विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में भी यही कारनामा दिखाया। उन्होंने अब तक 142 रन देकर सात विकेट लिए हैं लेकिन इसके बावजूद मुंबई बेहतर स्थिति में है।

 ⁠

मुंबई को इस स्थिति में पहुंचाने का श्रेय विकेटकीपर बल्लेबाज तमोर को जाता है जिन्होंने पहली पारी में अर्धशतक जड़ने के बाद दूसरी पारी में शतक जमाया।

उन्होंने मुशीर खान के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़ने के बाद पृथ्वी साव (87) के साथ चौथे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की। मुंबई की तरफ से ऑलराउंडर शम्स मुलानी ने भी 54 रन की उपयोगी पारी खेली।

चौथे दिन का खेल समाप्त होने के समय तनुष कोटियान 32 और तुषार देशपांडे 23 रन पर खेल रहे थे। इन दोनों ने दसवें विकेट के लिए अभी तक 42 रन जोड़ लिए हैं।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में